दिल्ली पॉल्यूशन: पंजाब के CM अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल पर लगाया राजनीति करने का आरोप, बैठक से किया इनकार
केजरीवाल प्रदूषण से निपटने की नाकामी का ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर काबू पाने के उपायों पर चर्चा के सीएम अरविंद केजरीवार ने पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह से मुलाकात करने की इच्छा जताई थी।
लेकिन सीएम अमरिंदर सिंह ने केजरीवार की पेशकश को ठुकरा दिया है। सीएम अमरिंदर सिंह ने बैठक से इनकार करते हुए कहा कि केजरीवाल इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सीडी कांड पर बोले हार्दिक कहा- कोई बात नहीं, यह चुनाव का समय है, हर किसी को आरोप लगाने का अधिकार है
इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे केजरीवाल से नहीं मिलेंगे क्योंकि इस तरह की बैठक का कोई मतलब नहीं है। आप नेता ऐसा करके दिल्ली सरकार की प्रदूषण से निपटने की नाकामी का ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- राम जन्मभूमि पर नहीं बनाई जा सकती मस्जिद: सुब्रमण्य स्वामी
अमरिंदर सिंह ने कहा दिल्ली में प्रदूषण ट्रांसपोर्टेशन के मिस मैनेजमेंट और गलत तरह से किए गए इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के कारण है।
दिल्ली एनसीआर में इस समय प्रदूषण आपातकालीन की स्थिति में है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में पीएम 2.5 के बढ़ने में हरियाणा और पंजाब में पराली का जलाया जाना भी 26 फीसदी तक जिम्मेदार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App