दाती महाराज के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज, दिल्ली पुलिस ने दायर की चार्जशीट
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बलात्कार के आरोपी बाबा दाती महाराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 377 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दाती महाराज के खिलाफ साकेत कोर्ट में चार्जशीट भी दायर की है।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बलात्कार के आरोपी बाबा दाती महाराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 377 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दाती महाराज के खिलाफ साकेत कोर्ट में चार्जशीट भी दायर की है। इससे पहले इस मामले में पुलिस ने कई दिनों तक दाती महाराज से पूछताछ भी की थी।
Rape case registered against self-styled godman Daati Maharaj: Delhi Police Crime Branch has filed charge-sheet in the case under sections 376, 377 of IPC at Saket Court. (file pic) #Delhi pic.twitter.com/BIcc4ePYmW
— ANI (@ANI) October 1, 2018
इससे पहले दिल्ली सिटीजन फोरम फॉर सिविल राइट्स ने जनहित याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस की जांच पक्षपातपूर्ण है क्योंकि अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें- लुधियाना: 10 साल के लड़के का 'खतना' करने की कोशिश, इस्लाम कबूल करने का बनाया दबाव
इस संस्था ने दाती महाराज पर गवाह को प्रभावित करने और सबूतों को नष्ट करने की भी आशंका जताई थी। पुलिस ने दिल्ली और राजस्थान में अपने आश्रमों में अपनी शिष्या से बलात्कार करने के आरोपों से घिरे दाती महाराज से पूछताछ भी है।
हालांकि इस सब आरोपों के बाद दाती महाराज ने दावा किया था कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App