Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राजीव गांधी के ''भारत रत्न'' पर विवाद, सिसोदिया ने कहा- लांबा से इस्तीफा नहीं मांगा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में दिल्ली विधानसभा से पारित प्रस्ताव में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का ''भारत रत्न'' सम्मान वापस लेने की मांग का पर सफाई देते हुए कहा कि यह मांग संशोधित प्रस्ताव का हिस्सा थी, जिसे सदन से पारित नहीं किया गया।

राजीव गांधी के भारत रत्न पर विवाद, सिसोदिया ने कहा- लांबा से इस्तीफा नहीं मांगा
X

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में दिल्ली विधानसभा से पारित प्रस्ताव में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का ‘भारत रत्न' सम्मान वापस लेने की मांग का पर सफाई देते हुए कहा कि यह मांग संशोधित प्रस्ताव का हिस्सा थी, जिसे सदन से पारित नहीं किया गया।

सिसोदिया ने इस भ्रम के कारण उपजे विवाद से नाराज पार्टी विधायक अलका लांबा से इस्तीफा मांगे जाने से भी इंकार करते हुए कहा कि ना तो उनसे इस्तीफा मांगा गया है ना ही कोई इस्तीफा हुआ है।

आपको बता दें कि अलका लांबा ने शुक्रवार को इस मामले में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनसे विधायक पद से इस्तीफा देने को कहा है और पार्टी प्रमुख के फैसले को स्वीकार कर वह इस्तीफा दे देंगी।

जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक, जानिए क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा

मनीष सिसोदिया ने बताया कि 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए विधानसभा में पिछले दो दिनों से चल रही चर्चा के दौरान पारित एक प्रस्ताव को लेकर यह विवाद पैदा हुआ था।

मनीषा सिसोदिया ने स्पष्ट किया कि सदन से पारित मूल प्रस्ताव में राजीव गांधी से भारत रत्न सम्मान वापस लेने की बात शामिल नहीं थी। प्रस्ताव पारित किए जाने के समय सदन में मौजूद रहे आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पार्टी विधायक जरनैल सिंह को दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने संबंधी प्रस्ताव पेश करना था।

इसी समय आप विधायक सोमनाथ भारती ने विधायकों को वितरित की गए प्रस्ताव की प्रति पर राजीव गांधी का भारत रत्न सम्मान वापस लेने की मांग पेन से लिख कर उक्त प्रति जरनैल सिंह को सदन पटल पर पेश करने के लिए दे दी। सौरभ भारद्वाज ने कहा मूल प्रस्ताव ही सदन से पारित हुआ जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़ी मांग का जिक्र नहीं था।

सौरभ भारद्वाज ने माना कि भारत रत्न लौटाने की मांग को संशोधित प्रस्ताव का हिस्सा माना जा सकता है, जो कि पारित नहीं किया गया। राजीव गांधी से भारत रत्न सम्मान वापस लेने की मांग से इत्तेफाक रखने के सवाल पर सिसोदिया ने कहा हमारा ऐसा कोई विचार नहीं है कि राजीव गांधी से भारत रत्न सम्मान वापस लिया जाए।

सिसोदिया ने लांबा से इस्तीफा मांगे जाने और उनके इस्तीफे की पेशकश की अटकलों को भी खारिज कर दिया। उल्लेखनीय है कि लांबा ने कहा था कि राजीव गांधी ने देश के लिये कुर्बानी दी थी। इसे भुलाया नहीं जा सकता है। इसलिए उन्हें दिया गया भारत रत्न सम्मान वापस लेने वाले प्रस्ताव का वह समर्थन नहीं करती हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story