बुराड़ी मौत मामला : करीब 200 लोगों से हुई पूछताछ, पुलिस को अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में हुई चुंडावत परिवार के 11 लोगों की मौत के सिलसिले में पुलिस 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 10 July 2018 1:29 AM GMT Last Updated On: 10 July 2018 1:29 AM GMT
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में हुई चुंडावत परिवार के 11 लोगों की मौत के सिलसिले में पुलिस 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। हालांकि पुलिस का मानना है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है।
ये भी पढ़ें: 42 पूर्व नौकरशाहों ने सिन्हा को मंत्रिमंडल से हटाये जाने की मांग की
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसे अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। शुरुआती रिपोर्ट में 11 लोगों के मरने की वजह फांसी के फंदे से लटकना बताई गई। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस मनोवैज्ञानिक आटोप्सी करायेगी और पता लगाने का प्रयास करेगी कि उन्होंने ‘वट तपस्या ' जैसा कदम क्यों उठाया।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में से एक प्रियंका भाटिया के मंगेतर से पुलिस ने दोबारा बंद कमरे में करीब तीन घंटे की पूछताछ की।
उन्होंने बताया कि उसने परिवार के किसी भी रीति - रिवाज में शामिल होने की जानकारी होने से इनकार किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story