पीएम आज करेंगे ''मैजेंटा लाइन'' का उद्घाटन, 1 घंटे की दूरी तय होगी 19 मिनट में
मैजेंटा लाइन के शुरु होने के बाद बॉटेनिकल गार्डन और कालकाजी के बीच लगने वाले समय में 52 मिनट की कमी आ जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को क्रिसमस के दिन दिल्ली को एक बड़ा गिफ्ट देने जा रहे हैं। पीएम आज दिल्ली मेट्रो के कालकाजी-बॉटेनिकल गार्डन रूट का उद्घाटन करेंगे। कालकाजी-बॉटेनिकल गार्डन रूट वाली इस नई लाइन का नाम 'मैजेंटा लाइन' है।
जानकारी के मुताबिक मैजेंटा लाइन के शुरु होने के बाद बॉटेनिकल गार्डन और कालकाजी के बीच लगने वाले 1 घंटे के समय कमी आ जायेगी। अब यात्री ये दुरी सिर्फ 19 मिनट में तय कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें- दीवार तोड़कर बाहर निकली ड्राइवरलेस दिल्ली मेट्रो, 'डीएमआरसी' ने कही ये बात
दिल्ली मेट्रो की इस 'मैजेंटा लाइन' से बॉटेनिकल गार्डन से ब्लू लाइन के रास्ते वॉयलेट लाइन से कालकाजी जाने के समय में भारी कमी आ जाएगी।
मेट्रो की इस नई मैजेंटा लाइन से नोएडा से फरीदाबाद जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक फायदा होने वाला है, इसके बाद कालकाजी मंदिर जंक्शन लाइन बनने से उस दिशा में जाने वाले सभी यात्रियों के ट्रेवल टाइम में काफी कमी होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App