मैजेंटा लाइन: चाइना और US जैसे चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हुआ भारत
मैजेंटा लाइन से बॉटेनिकल गार्डन और कालकाजी के बीच लगने वाले 1 घंटे का समय घटकर अब सिर्फ 19 मिनट रह जाएगा।

पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली मेट्रो की 'मैजेंटा लाइन' का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी और योगी ने बोटैनिकल गार्डन से ओखला बर्ड सेंचुरी के तक सफर भी किया।
मैजेंटा लाइन के शुरु होने के बाद बॉटेनिकल गार्डन और कालकाजी के बीच लगने वाले 1 घंटे का समय घटकर अब सिर्फ 19 मिनट रह जाएगा।
ये है खासियत
इसे चलाने के लिए ड्राइवर की ज़रूरत नहीं पड़ती है। साथ ही यह मेट्रो किसी रुकावट को पहचानने और आपातकालीन परिस्थितियों में स्वचालित तरीके से काम करती है।
अभी यहां चलती है ड्राईवरलेस मेट्रो
यूरोप में डेनमार्क, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन में भी ड्राइवरलैस मेट्रो चलती है। दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में भी ऐसी मेट्रो चलती है।
इनके अलावा अमेरिका और कनाडा में भी ड्राइवरलेस ट्रेन चलती है. वहीं, ब्राजील, पेरू और चाइल में भी इस तरह की मेट्रो काफ़ी पहले आ चुकी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App