दिल्ली में कोयले या बिजली की नहीं है कोई कमी: पीयूष गोयल
कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने आज दिल्ली में तापीय बिजलीघरों में कोयले की किसी प्रकार की कमी को खारिज कर दिया है। पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली में कोयले या बिजली की कोई कमी नहीं है।

कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने आज दिल्ली में तापीय बिजलीघरों में कोयले की किसी प्रकार की कमी को खारिज कर दिया है। पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली में कोयले या बिजली की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार (आप सरकार) को मौजूदा और भविष्य की बिजली मांग को पूरा करने के लिए वितरण ढांचे को मजबूत बनाने पर ध्यान देना चाहिए, अन्यथा आने वाली सरकारों के लिए स्थिति भी वही रहेगी।
There is no shortage of coal or electricity in Delhi. State government should focus on strengthening distribution infrastructure & implement plans to meet demands of future, or else the situation will stay the same for the forthcoming governments too: Union Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/3Qb5ZAn1hl
— ANI (@ANI) July 4, 2018
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पिछले हफ्ते केंद्र सरकार को पत्र लिखकर था कि दिल्ली के बिजलीघरों में कोयले के तेजी से घटते भंडार के कारण बिजली संकट की स्थिति बन रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App