दिल्ली: IGI हवाई अड्डे पर संदिग्ध वस्तु के साथ एक यात्री गिरफ्तार
यात्री पूछताछ के दौरान कोई भी ठोस कारण देने मे नाकामयाब रहा।

दिल्ली में शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन पर एक यात्री को इलेक्ट्रिक वस्तु के साथ सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया।
#Delhi: Passenger intercepted at Terminal 3 of the #IGI Airport, he was carrying a shirt fitted with a suspicious electric object in handbag pic.twitter.com/T3SdBI1Bey
— ANI (@ANI) October 20, 2017
बता दें कि वो दिल्ली से गुवाहाटी की हवाई यात्रा के लिए सुरक्षा जांच से गुजर रहा था। उसी दौरान सीआईएसएफ के जावानों ने यात्री को 6:30 बजे के आसपास पकड़ किया।
यह भी पढ़ें- राजस्थान: महिला ने अपने चार मासूम बच्चों के साथ नदी में कूदकर की आत्महत्या
यात्री के पास से सीआईएसएफ के जवानों ने उसके हैंडबैग से कुछ इलेक्ट्रिक उपकरण और शर्ट के नीचे एक इलेक्ट्रानिक सामान पाया बरामद किया है जिसमें चार बैटरी लगी हुई थी।
यात्री पूछताछ के दौरान कोई भी ठोस कारण देने मे नाकामयाब रहा। इसके जवानों ने यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App