Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दिल्ली: स्कूल में धर्म के नाम पर बनाए सेक्शन, अलग-अलग पढ़ते हैं हिंदू-मुस्लिम छात्र

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वजीराबाद में स्थित एक एमसीडी के प्राथमिक स्कूल में हिंदू और मुस्लिम छात्रों को अलग-अलग वर्गों में रखने का मामला सामने आया है।

दिल्ली: स्कूल में धर्म के नाम पर बनाए सेक्शन, अलग-अलग पढ़ते हैं हिंदू-मुस्लिम छात्र
X

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वजीराबाद में स्थित एक एमसीडी के प्राथमिक स्कूल में हिंदू और मुस्लिम छात्रों को अलग-अलग वर्गों में रखने का मामला सामने आया है।

बीजेपी नियंत्रित उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्कूल शिक्षकों के एक समूह ने आरोप लगाया है कि वजीराबाद में स्थित यह प्राथमिक स्कूल बच्चों को हिंदू और मुस्लिम वर्गों में विभाजित कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वजीराबाद के गली नंबर 9 में स्थित एमसीडी के इस स्कूल में 9 अक्टूबर की अटेंडेंस शीट में हिंदु और मुस्लिम बच्चों के सेक्शन अलग अलग हैं।

क्लास संख्या धर्मं
IA 36 हिंदू
IB 36 मुसलमान
IIA 47 हिंदू
IIB 41 मुस्लिम और हिंदू
IIC 40 मुसलमान
IIIA 40 हिंदू
IIIB 34 हिंदू और मुस्लिम
IIIC 40 मुस्लिम
IIID 37 हिंदू और मुस्लिम
IVA 40 हिंदू
IVB 32 हिंदू और मुस्लिम
IVC 35 मुसलमान
IVD 35 मुस्लिम और हिंदू
VA 45 हिंदू
VB 49 हिंदू
VC 41 मुस्लिम और हिंदू
VD 47 मुसलमान

हालांकि धर्म के आधार पर स्टूडेंट्स को अलग-अलग सेक्शन में बांटने के आरोप से शिक्षक प्रभारी सी बी सिंह सहरावत ने इनकार किया है।

सहरावत ने कहा कि वर्गों में फेरबदल मानक प्रक्रिया है जो सभी स्कूलों में होती है। यह प्रबंधन निर्णय था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story