छात्रा सुसाइड मामले पर नोएडा एसपी सिटी का बड़ा बयान सामने आया, कहा- जांच जारी है
दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 स्थित एल्कॉन पब्लिक स्कूल की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में नोएडा पुलिस के एसपी सिटी का बड़ा बयान सामने आया है।

दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 स्थित एल्कॉन पब्लिक स्कूल की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में नोएडा पुलिस के एसपी सिटी का बड़ा बयान सामने आया है।
Many students failed in Maths, Science & Social science, so we can't say if she was failed deliberately or her answers were not worth passing marks. Committee of experts will investigate it. Further probe is underway: SP City, Noida on Ahlcon Public School student's suicide pic.twitter.com/N4jYhy6Rny
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2018
एएनआई के मुताबिक, एसपी सिटी ने कहा कि ज्यादातर स्टूडेंट्स गणित, विज्ञान और सोशल साइंस में फेल हुए थे। तो हम नहीं कह सकते हैं कि यदि वो जानबूझकर नाकाम रही थी या उसके सवालों के जवाब पासिंग मार्क्स के लायक नहीं थे।
इसको लेकर कमेटी की टीम जांच कर रहे है। अभी भी टीम पूरी जांच में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ बेटो को इंसाफ दिलवाने के लिए परिजन स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे है। परिजनों की मांग है कि स्कूल टीचर के खिलाफ सीबीआई जांच हो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App