छात्रा सुसाइड मामला: CBI जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन, प्रिंसिपल ने दी सफाई
दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 स्थित एल्कॉन पब्लिक स्कूल की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने दो टीचरों और प्रिंसिपल के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 स्थित एल्कॉन पब्लिक स्कूल की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने दो टीचरों और प्रिंसिपल के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
Delhi: Protest outside Ahlcon Public School in Mayur Vihar, Phase-I over suicide of a 15-year-old student, the deceased's parents were also present & demanded a CBI inquiry into the matter. pic.twitter.com/gHAQkxZva2
— ANI (@ANI) March 22, 2018
वहीं छात्रा के सुसाइड मामले की जांच से असंतुष्ट परिजन आज स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज सुबह से ही स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रा के परिजनों की मांग है कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए। साथ ही परिजनों की ये भी मांग है कि आरोपी शिक्षकों की जल्द गिरफ्तारी हो।
यह भी पढ़ें- मुंबई: पत्नी को थी शराब की लत, परेशान पति ने 8 महीने की गर्भवती को मारकर दफनाया
वहीं मामले को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल ने सफाई देते हुए कहा है कि छात्रा के परिजन जिन शिक्षकों पर आरोप लगा रहे हैं, उनमें से एक महिला शिक्षक है। भला को कोई महिला टीचर कैसे उत्पीड़न कर सकती है। बाकी शिक्षक भी यहां पिछले 25 सालों से पढ़ा रहे हैं और उनके खिलाफ इस तरह की कोई शिकायत कभी सामने नहीं आई है।
One of the teachers against whom allegations are being made is a woman, how can she sexually harass someone? Other teacher has been here since 25 years & we never got any such complaint: Principal, Ahlcon Public School, Mayur Vihar, Phase-I on 15-year old student's suicide #Delhi pic.twitter.com/Knie8F7PSd
— ANI (@ANI) March 22, 2018
साथ ही प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि छात्रा की आत्मा की शांति के लिए आज स्कूल में मौन रखा गया। छात्रा एक एवरेज स्टूडेंट थी, हां वो डांसर अच्छी थी। उसे फेल नहीं किया गया था, बस री-टेस्ट के लिए कहा गया था।
गौरतलब है कि मयूर विहार फेज-1 के एलकॉन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं क्लास की 15 साल की छात्रा ने सोमवार अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। परिजनों ने शाम 5 बजे बेटी को पंखे से लटका देखा और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतका के परिजनों ने स्कूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्ची ने कम नंबर और टीचर्स द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर ऐसा कदम उठाया। साथ ही परिजनों ने स्कूल के दो टीचरों पर छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App