छात्रा खुदकुशी मामलाः FIR में IO ने नहीं किया छेड़छाड़ का जिक्र, पुलिस प्रशासन ने किया निलंबित
नोएडा में पढ़ाई के प्रेशर से परेशान होकर एक छात्रा द्वारा खुदकुशी का मामला सामने आया है। फिलहाल, पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नोएडा में पढ़ाई के प्रेशर से परेशान होकर एक छात्रा द्वारा खुदकुशी का मामला सामने आया है। फिलहाल, पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को छात्रा के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं मृतका के परिवार वाले अपनी बेटी की मौत के लिए स्कूल वालों पर आरोप लगा रहे हैं।
She told me her SST teachers touch her inappropriately, I said since I'm also a teacher I can say they can't do it,might be a mistake but she said, 'I'm scared of them,no matter how well I write they'll fail me.' Ultimately they failed her in SST. School killed her: Father #Noida pic.twitter.com/Cidqvfz0L1
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2018
क्या है मामला
मयूर विहार फेज-1 के एलकॉन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं क्लास की 15 साल की छात्रा ने सोमवार अपने घर में पंखे से खुद को फांसी लगा ली। घरवालों ने शाम 5 बजे बेटी को पंखे से लटका देखा और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने स्कूल पर लगाया आरोप
मृतका के परिवार का आरोप है कि बच्ची ने कम नंबर और टीचर्स द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर ऐसा कदम उठाया। मृतका के पिता का कहना है कि मेरी बेटी मुझे बताया था कि उसके SST टीचर ने उसे गलत तरीके से छुआ था।
Father has alleged that her daughter was harassed by two school teachers & failed her in exams intentionally. Case registered under sections 306 & 506 IPC & POCSO Act, further investigation is underway. Our officers will also visit the school today: Arun K Singh, SP, City Noida pic.twitter.com/IMFV0hMv8U
— ANI UP (@ANINewsUP) March 21, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App