संसद मानसून सत्र: संजय सिंह ने पीएम मोदी के सामने उठाया दिल्ली सरकार को काम न करने देने का मुद्दा
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुए सभी पार्टी की बैठक में मैंने कई मुद्दों को उठाया जिसमें दिल्ली सरकार को काम करने की इजाजत नहीं दी गई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 17 July 2018 3:35 PM GMT
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुए सभी पार्टी की बैठक में मैंने कई मुद्दों को उठाया जिसमें दिल्ली सरकार को काम करने की इजाजत नहीं दी गई।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के मुद्दे को सुनने के बाद कहा कि मानसून सत्र में सभी मुद्दों को सदन के सामने रखें। बता दें कि बुधवार से मानसून सत्र शुरू हो रहा है।
In the all party meet chaired by PM, I raised the point of Delhi Govt being not allowed to work. After hearing everyone's issues PM said all issues will be addressed on the floor of the house in monsoon session: Sanjay Singh,AAP MP pic.twitter.com/EBegT0dYgy
— ANI (@ANI) July 17, 2018
मानसून सत्र शुरू होने एक दिन पहले बीजेपी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम विपक्ष के साथ हर मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं। विपक्ष से हम सहयोग की उम्मीद रखे हैं।
सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष सकारात्मक रूख अपनाए और मुद्दे पर चर्चा करे। प्रधानमंत्री का यह भी कहना है कि हम हर मुद्दे पर विपक्ष के साथ चर्चा करने को तैयार हैं। संसद की कार्रवाई को सुगम और सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने विपक्ष दल ने ये कदम उठाया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story