AMU के बाद अब जामिया मिलिया में लगे जिन्ना विरोधी नारे, बोले- जिन्ना प्रेमी भारत छोड़ो
एएमयू में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर चला आ रहा विवाद अब दिल्ली में पहुंच गया है। दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर मेन गेट पर जिन्ना विरोधी नारे लगाए गए।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर चला आ रहा विवाद अब दिल्ली में पहुंच गया है। दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर मेन गेट पर जिन्ना विरोधी नारे लगाए गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जामिया के मेन गेट पर बीते मंगलवार की शाम कई प्रदर्शनकारी एकजुट हो गए और 'जिन्ना प्रेमी भारत छोड़ो' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाने लगे।
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव 2018: पहली बार प्रचार करने उतरीं सोनिया ने कहा- मोदी को 'कांग्रेस मुक्त भारत' का भूत लगा
लेकिन कुछ देर से बाद ये प्रदर्शनकारी वापस चले गए और एक बड़ा टकराव होते होते रह गया। बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के कार्यालय में लगी एक तस्वीर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी सांसद सतीश गौतम के एक खत के बाद ये विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App