बड़ी लापरवाही: जिस 60 वर्षीय व्यक्ति को डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया वो जिंदा निकला!
राजधानी दिल्ली में डॉक्टर्स की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। इलाज कराने दिल्ली पहुंचे एक व्यक्ति को पहले डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया और जब उस व्यक्ति को एंबुलेंस में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया तो वह जिंदा था।

राजधानी दिल्ली में डॉक्टर्स की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का वास्तविक हाल क्या है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हरियाणा के पानीपत से इलाज कराने दिल्ली पहुंचे एक व्यक्ति को पहले डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया और जब उस व्यक्ति को एंबुलेंस में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया तो वह जिंदा था।
60-yr-old man from Haryana's Panipat, who was declared dead by doctors at #Delhi's Ganga Ram hospital, was later found alive while being taken for last rites in ambulance.Relatives accuse doctors of negligence;say,'found him sweating &then told doctors who confirmed he was alive' pic.twitter.com/8VhlaC8NCQ
— ANI (@ANI) June 23, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App