पत्नी और बेटी पर हमला करने के बाद व्यक्ति ने खुदकुशी की
दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों पर हमला करने के बाद चाकू मारकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 March 2018 12:53 AM GMT Last Updated On: 3 March 2018 12:53 AM GMT
दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों पर हमला करने के बाद चाकू मारकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली।
#Delhi: Man attacked his wife and their two children with a sharp object, also hurt himself later, in Sangam Vihar. All four admitted to the hospital, police investigation on.
— ANI (@ANI) March 2, 2018
ये भी पढ़ें- दिल्ली: होली पर यातायात नियम तोड़ने पर 9300 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र ने खराब आर्थिक हालत की वजह से कथित रूप से यह कदम उठाया।
उन्होंने बताया कि उसने पहले अपनी पत्नी और बेटी को चाकू से जख्मी किया और फिर खुद को भी चाकू घोंप लिया।
अधिकारी ने कहा कि जितेंद्र की यहां एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी देशभर में होली
उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी तथा बेटी का उसी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story