सरकारी आदेश से लाखों अभिभावक परेशान, बच्चों को पढ़ाने का वैकल्पिक प्रबंध करें सरकार- विजेंद्र
दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने सरकार से मांग की है कि वह पहले गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे लाखों बच्चों के लिए शिक्षा का वैकल्पिक प्रबंध करे इसके बाद ही गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के बारे में फैसला ले।

दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने सरकार से मांग की है कि वह पहले गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे लाखों बच्चों के लिए शिक्षा का वैकल्पिक प्रबंध करे इसके बाद ही गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के बारे में फैसला ले।
सरकार दस लाख बच्चों की शिक्षा का प्रबंध करे और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को मान्यता देने के बारे में नियमों को सरल करें ताकि जिन स्कूलों को अस्थाई मान्यता दी गई है वह मान्यता प्राप्त करके चलते रहें। ये स्कूल झुग्गी, गरीब बस्तियों, अनधिकृत बस्तियों और गांवों में चल रहे हैं जहां सरकार ने शिक्षा के समुचित प्रबंध नहीं किए हैं।
ये भी पढ़ें- 600 करोड़ के टॉवर लगाएगी सरकार, रेडिएशन की बढ़ी शिकायतें
इन स्कूलों को अपग्रेट करने और उन्हें मान्यता देने के बारे में सरकार ने 3 साल पहले आवेदन मांगे थे लेकिन एक भी स्कूल को स्थाई मान्यता नहीं दी गई। उन्हें एक साल के लिए अस्थाई मान्यता दी जाती रही और अब अचानक 2,500 स्कूलों को बंद करने का निर्णय सरकार ने किया है जो गरीब बच्चोें की शिक्षा के हित में नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App