आशुतोष के इस्तीफे पर कुमार विश्वास का बड़ा बयान
पत्रकारिता छोड़ राजनीति में आए आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

पत्रकारिता छोड़ राजनीति में आए आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके पीछे निजी कारण बताए जा रहे हैं। इसके बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने आशुतोष के इस्तीफे को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है।
कुमार विश्वास ने कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि हर प्रतिभासम्पन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और आत्मसमर्पित-कुर्बानी मुबारक हो! इतिहास शिशुपाल की गालियां गिन रहा है। आज़ादी मुबारक।
हर प्रतिभासम्पन्न साथी की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम राजनैतिक हत्या के बाद एक आत्ममुग्ध असुरक्षित बौने और उसके सत्ता-पालित, 2G धन लाभित चिंटुओं को एक और “आत्मसमर्पित-क़ुरबानी” मुबारक हो ! इतिहास शिशुपाल की गालियाँ गिन रहा है 🙏 आज़ादी मुबारक
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 15, 2018
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कुमार विश्वास ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। कुमार विश्वास अक्सर बगावती तेवर दिखाते रहे हैं।
यह भी पढ़ें- #HappyIndependenceDay: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन नेताओं ने फहराया तिरंगा, देशवासियों को दी बधाई
आम आदमी पार्टी ने आशुतोष के इस्तीफे पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है और ना ही अभी तक इस्तीफे को लेकर पार्टी की तरफ से कोई बयान आया है। आशुतोष ने 2014 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया था। 2014 के दिल्ली चुनाव में अहम भूमिका भी निभाई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App