जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन वापस लिया
X
Aman GoelCreated On: 17 Jan 2018 12:00 AM GMT
कोलकाता। जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने मध्यरात्रि के समय धरना-प्रदर्शन वापस ले लिया। विश्वविद्यालय के अधिकारी एक विधेयक को लेकर छात्रों की चिंताओं को राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए एक पैनल गठित करने पर सहमत हो गए जिसके बाद छात्रों ने धरना-प्रदर्शन वापस ले लिया। इस विधेयक में छात्र संघ भंग करने की बात कही गई है। गत वर्ष फरवरी में पारित पश्चिम बंगाल विश्वविद्यालय और कॉलेज (प्रशासन तथा नियमन) कानून 2017 के प्रावधानों के तहत राज्य सरकार को कैम्पस चुनाव कराने के नियम एवं प्रक्रिया तय करने की शक्ति मिल गई है। कला संकाय छात्र संघ और फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी छात्र संघ विधेयक के प्रावधानों के विरोध में सोमवार को शाम चार बजे से ही प्रशासनिक भवन के बाहर धरना दे रहे थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story