Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

''केएमपी एक्सप्रेस वे'' का उद्घाटन: जानिए स्पीड लिमिट, दूरी, टोल रेट और सभी जरुरी चीजें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया तथा बल्लभगढ़ मुजेसर मेट्रो लाइन की शुरूआत की। इस एक्सप्रेस-वे करीब 50 हजार बाहरी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

केएमपी एक्सप्रेस वे का उद्घाटन: जानिए स्पीड लिमिट, दूरी, टोल रेट और सभी जरुरी चीजें
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया तथा बल्लभगढ़ मुजेसर मेट्रो लाइन की शुरूआत की। इस एक्सप्रेस-वे करीब 50 हजार बाहरी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। ये वहां सीधे एक्सप्रेस-वे से बाहर निकल जाएंगे।

यहां हम आपको बता रहे हैं कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे ( KMP Expressway) से जुडी कुछ खास बातें-

* कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे की कुल लम्बाई 135.6 किलोमीटर है।

* केएमपी एक्सप्रेस वे में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की लम्बाई जोड़ने से इस रूट की लंबाई 270 किलोमीटर हो जाएगी।

* केएमपी एक्सप्रेस वे पर हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गतिसीमा को 120 किलोमीटर प्रति घंटा है।

* केएमपी एक्सप्रेस वे पर भारी तथा वाणिज्यिक वाहनों के लिए अधिकतम गतिसीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

* केएमपी एक्सप्रेस वे पर आठ छोटे पुलों, छह बड़े पुलों के अलावा 34 अंडरपास और 64 पैदल पथ हैं।

* केएमपी एक्सप्रेस वे पर रीफ्रेशमेंट सेंटर, पार्किंग लॉट, पुलिस स्टेशन और पेट्रोल पंप भी हैं।

* केएमपी एक्सप्रेस वे पर वाहनों के लिए टोल की दर अलग-अलग रहेगी।

* केएमपी एक्सप्रेस वे हरियाणा के सोनीपत, गुरुग्राम (गुड़गांव), पलवल, मेवात तथा झज्जर जैसे पांच जिलों को जोड़ेगा।

* केएमपी एक्सप्रेस वे पर किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर हेल्पलाइन नंबर 1033 जगह जगह लगाये गए हैं।

* केएमपी एक्सप्रेस वे पर फिलहाल 10 दिन टोल टैक्स नहीं लगेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story