''केएमपी एक्सप्रेस वे'' का उद्घाटन: जानिए स्पीड लिमिट, दूरी, टोल रेट और सभी जरुरी चीजें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया तथा बल्लभगढ़ मुजेसर मेट्रो लाइन की शुरूआत की। इस एक्सप्रेस-वे करीब 50 हजार बाहरी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया तथा बल्लभगढ़ मुजेसर मेट्रो लाइन की शुरूआत की। इस एक्सप्रेस-वे करीब 50 हजार बाहरी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। ये वहां सीधे एक्सप्रेस-वे से बाहर निकल जाएंगे।
यहां हम आपको बता रहे हैं कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे ( KMP Expressway) से जुडी कुछ खास बातें-
* कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे की कुल लम्बाई 135.6 किलोमीटर है।
* केएमपी एक्सप्रेस वे में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की लम्बाई जोड़ने से इस रूट की लंबाई 270 किलोमीटर हो जाएगी।
* केएमपी एक्सप्रेस वे पर हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गतिसीमा को 120 किलोमीटर प्रति घंटा है।
* केएमपी एक्सप्रेस वे पर भारी तथा वाणिज्यिक वाहनों के लिए अधिकतम गतिसीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
* केएमपी एक्सप्रेस वे पर आठ छोटे पुलों, छह बड़े पुलों के अलावा 34 अंडरपास और 64 पैदल पथ हैं।
* केएमपी एक्सप्रेस वे पर रीफ्रेशमेंट सेंटर, पार्किंग लॉट, पुलिस स्टेशन और पेट्रोल पंप भी हैं।
* केएमपी एक्सप्रेस वे पर वाहनों के लिए टोल की दर अलग-अलग रहेगी।
* केएमपी एक्सप्रेस वे हरियाणा के सोनीपत, गुरुग्राम (गुड़गांव), पलवल, मेवात तथा झज्जर जैसे पांच जिलों को जोड़ेगा।
* केएमपी एक्सप्रेस वे पर किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर हेल्पलाइन नंबर 1033 जगह जगह लगाये गए हैं।
* केएमपी एक्सप्रेस वे पर फिलहाल 10 दिन टोल टैक्स नहीं लगेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- kmp expressway inauguraton pm modi delhi pollution traffic jam western peripheral expressway kmp expressway lmp expressway inauguration western peripheral expressway inauguration delhi ring road important facts about kmp expressway प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम मोदी कुंडली-मनेसर-पलवल एक्सप्रेसवे केएमपी एक्सप्रेस वे गुरुग्राम