डोर स्टेप डिलीवरी योजना के फैसले पर बोले मनोज तिवारी, ''अब वो दिन दूर नहीं जब केजरीवाल जेल पहुंचेंगे''
भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अब अपने अनुसार बना लिया है

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 7 July 2018 7:19 AM GMT
दिल्ली सरकार ने अपनी महत्वपूर्ण डोर स्टेप डिलीवरी योजना को लागू करने के लिए शुक्रवार को अपने अधिकारियों को निर्देश जारी कर तत्काल सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
जिसको लेकर भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अब अपने अनुसार बना लिया है और अपने हिसाब से संविधान चलाना चाहते है। डोर स्टेप योजना में कई खामियां हैं, जिसे लेकर उपराज्यपाल ने रोक लगायी थी।
तिवारी ने कहा कि केजरीवाल टीवी को देखकर फैसले रहे हैं और यदि ऐसे ही फैसले लिए गये तो वो दिन दूर नहीं जब केजरीवाल जेल पहुंचेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि संविधान के अनुसार दिल्ली सरकार की कैबिनेट कोई फैसले लेती हैं तो उपराज्यपाल उसे मानेंगे ही। लेकिन केजरीवाल ने संविधान शब्द हटा दिया और अब अपनी मनमानी चला रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा गया है कि अराजकता बर्दाश्त नहीं, संसद का कानून सर्वोच्च है और पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता।
तिवारी ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल खुद नौकरशाह रहें हैं और उन्हें कानून पढ़कर फैसले लेने चाहिए लेकिन केजरीवाल फैसले को पढ़कर कार्य नहीं कर रहें हैं और टीवी को देखकर फैसले ले रहे हैं।
तिवारी ने यह भी कहा है कि डोर स्टेप योजना के तहत प्राईवेट कंपनी को बढ़ावा मिलेगा। राशन वितरण प्रणाली में पहले भी केजरीवाल सरकार पर स्कूटर से राशन पहुंचाने के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story