AAP संकट: दिल्ली मुख्य सचिव से बदसलूकी, केजरीवाल सरकार करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर चीफ सेक्रेटरी से बदसलूकी के बाद आईएएस एसोसिएशन ने हड़ताल कर घोषणा कर दी है।

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब केजरीवाल के घर पर चीफ सेक्रेटरी से बदसलूकी का मामला सामने आया है।
आईएएस एसोसिएशन ने की मांग
जिसके बाद दिल्ली में आईएएस एसोसिएशन हड़ताल पर चली गई है। एसोसिएशन ने कहा कि जब तक विधायक माफी नहीं मांगेंगे तब तक हम लोग काम नहीं करेंगे। दिल्ली चीफ सेक्रेटरी अंशू प्रकाश ने मंगलवार को उपराज्यपाल अनील बेजल से मुलाकात की और उन्होंने इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ शिकायत की है।
ये भी पढ़ें - Agni II Ballistic Missile: अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, जानें इसकी खासियत
सीएमओ ने दी सफाई
प्रकाश ने आरोप लगाया कि सोमवार शाम को केजरीवाल के आवास पर अजय दत्त और प्रकाश जारवाल ने उनके साथ बदतमीजी की थी। वहीं दूसरी तरफ सीएमओ ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।
बीजेपी ने दी सलाह
सीएमओ ने कहा कि ये घटना उस जगह पर नहीं देखी गई। चीफ सेक्रेटरी द्वारा लगाया गया आरोप गलत है। हालांकि, दिल्ली बीजेपी नेता और विधायक ओपी शर्मा ने सलाह दी है।
ये भी पढ़ें - महाराजगंज में 10वीं क्लास का पेपर लीक, ऐसा आया सामने पूरा मामला
उन्होंने कहा कि मेरी चीफ सेक्रेटरी को सलाह है कि वो इसके खिलाफ अधिकारिक शिकायत करें। अंशू प्रकाश को दिल्ली पुलिस के पास जाना चाहिए और एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए। यह लोकतंत्र में बिलकुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App