IGI एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, कैटरिंग वाहन से टकराया B-737 विमान, यात्रियों को सुरक्षित निकाला
जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी 125 यात्री को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया और एयरलाइन की तकनीकी टीम फिलहाल बी 737 विमान का निरीक्षण कर रही है।

दिल्ली हवाई अड्डे पर आज रात जेट एयरवेज के एक विमान ने वहां खड़े एक कैटरिंग वाहन को टक्कर मार दी। विमान में 133 लोग सवार थे। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना आज रात करीब आठ बजे हुई जब दुबई से आ रहा जेट एयरवेज का एक विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल 3 पर उतरा।
इसे भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी अलर्ट, विमान रोके गए
इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि विमान अपने निर्धारित पार्किंग स्थान की ओर बढ़ रहा था, तभी उसका दाहिना डैना टर्मिनल के पास खडे कैटरिंग वाहन से टकरा गया।
#JetAirways investigating parking incident
— ANI Digital (@ani_digital) April 8, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/52k5vugUOv pic.twitter.com/bs6D4fkd69
जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी 125 यात्री और चालक दल के आठ सदस्यों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया और एयरलाइन की तकनीकी टीम फिलहाल बी 737 विमान का निरीक्षण कर रही है। प्रवक्ता ने बताया कि जेट एयरवेज इस घटना की जांच कर रही है।
इनपुट- भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App