Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

छह दिन की NIA हिरासत में भेजा गया ISIS का मॉड्यूल

दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में नेताओं और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए आत्मघाती हमलों और सिलसिलेवार धमाकों की कथित साजिश रचने करने वाले आईएसआईएस प्रेरित एक समूह के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति को शनिवार को छह दिन के लिए एनआईए हिरासत में भेज दिया।

छह दिन की NIA हिरासत में भेजा गया ISIS का मॉड्यूल
X

दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में नेताओं और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए आत्मघाती हमलों और सिलसिलेवार धमाकों की कथित साजिश रचने करने वाले आईएसआईएस प्रेरित एक समूह के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति को शनिवार को छह दिन के लिए एनआईए हिरासत में भेज दिया।

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह ने 24 वर्षीय मुहम्मद अबसार को छह दिन की हिरासत में भेज दिया। अबसार के वकील मोहम्मद नुरुल्ला ने हिरासत संबंधी एनआईए के अनुरोध का विरोध किया।
नुरुल्लाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के जसोरा गांव के निवासी अबसार ने सीआरपीसी की धारा 41 के तहत नोटिस जारी होने के बाद जांच एजेंसी के सामने खुद ही पेश हुआ लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के रुप में पेश किया गया।
एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि अबसार को जांच एजेंसी ने शुक्रवार की रात को हापुड़ से गिरफ्तार किया। अबसार गाजियाबाद के पिपलेरा क्षेत्र में जामिया हुसैन अबुल हसन में पढ़ाता था। एनआईए इस मामले में अबतक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story