घने कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट पर दो घंटे तक उड़ान नहीं भर सके विमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की चादर छाई रहने की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार को विमानों का परिचालन दो घंटे तक बाधित रहा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 Jan 2019 12:30 AM GMT Last Updated On: 4 Jan 2019 12:30 AM GMT
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की चादर छाई रहने की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार को विमानों का परिचालन दो घंटे तक बाधित रहा।
एक सूत्र के मुताबिक दृश्यता कम होने की वजह से विमानों को सुबह साढ़े सात बजे से सुबह साढ़े नौ बजे तक प्रस्थान नहीं करने दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जालंधर के लिए उड़ान में भी देरी हुई।
मोदी ने जालंधर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस में अपने भाषण में कहा, मैं यहां समय पर पहुंचना चाहता था लेकिन कोहरे के कारण मुझे देर हो गयी।
इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के सूत्र ने कहा, कोहरे के कारण कम दृश्यता होने के चलते सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक (विमानों का) प्रस्थान रोका गया। दो घंटे की इस अवधि में विमानों का आगमन सामान्य रहा।
दृश्यता बेहतर होने के बाद सुबह करीब साढ़े नौ बजे विमानों का प्रस्थान शुरू हुआ। विमानों को उड़ान भरने के लिए कम से कम 125 मीटर की दूरी की दृश्यता की जरूरत होती है। पालम वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ बजे 50 मीटर की दृश्यता दर्ज की जबकि सफदरजंग वेधशाला ने 350 मीटर दृश्यता दर्ज की।
सूत्र ने बताया, सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे के बीच दिल्ली हवाईअड्डे से कुल 10 विमानों का मार्ग बदला गया।
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री दर्ज किया गया जो औसत से एक डिग्री कम है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story