दिल्लीवालों के लिए ''आफत'' भरा रहा साल का पहला दिन, नए साल का जश्न पड़ गया ''फीका''
नए साल पर जश्न की तैयारी कर रहे दिल्लीवालों के लिए आफत भरा रहा है।

नए साल पर जश्न की तैयारी कर रहे दिल्लीवालों के लिए आफत भरा रहा है। जहां एक तरफ दिल्ली एवं आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे की वजह से कई ट्रेने कैंसल हुई साथ ही कई अंतराष्ट्रीय फ्लाईट कैंसिल करनी पड़ी। जिसकी वजह से दिल्ली आने जाने वालों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
वहीं दूसरी ओर पूरे शहर में भयंकर ट्रैफिक जाम लगने की वजह से लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जानें में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
एयरपोर्ट की सेवाएं रही बाधित
घने कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सेवाएं सुबह स्थगित कर दी गई। जिसकी वजह से सभी घरेलू एवं अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा। दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को एय़रपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा। कुल 11 घरेलू एवं अंतराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित हुई।
Operations at Delhi Airport, temporarily suspended due to low visibility, have now resumed. Many flights continue to be delayed pic.twitter.com/ofxjjGd6cH
— ANI (@ANI) January 1, 2018
11 flights were cancelled today due to low visibility in Delhi and 125 flights were delayed
— ANI (@ANI) January 1, 2018
ट्रेनों की स्तिथि और भी बदतर
पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चादर में लिपटा पड़ा है जिसकी वजह से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें या तो रद्द हुई या कई घंटों की देरी से चल रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली है।
Delhi: Passengers stranded at New Delhi Railway Station after trains being delayed/cancelled due to low visibility pic.twitter.com/daiSu2C5dN
— ANI (@ANI) January 1, 2018
सड़कों पर रेंगी वाहनें
नया साल मनाने और जश्न में डूबे दिल्ली वालों के लिए सबसे बड़ी समस्या शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के कारण हुई। दिल्ली के लगभग सभी क्षेत्रों में गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई।
Ambulance tries to make way through a traffic jam near Delhi's Mandi House circle. Police in a statement earlier said, traffic will remain very heavy near India Gate due to gathering of more than 1 lakh pedestrians and heavy volume of motorists, pic.twitter.com/9EcXunlAJJ
— ANI (@ANI) January 1, 2018
जहां एक तरफ क्नॉट प्लेस एवं इंडिया गेट के आस पास के क्षेत्रों में लोग नए साल का जश्न मनाने सड़कों पर उतर आए जिसकी वजह से लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा।
Huge crowd & traffic snarls seen near #Delhi's India Gate on #NewYear2018 pic.twitter.com/ljqmw6dd4V
— ANI (@ANI) January 1, 2018
वहीं दूसरी ओर रिंग रोड पर लाजपतनगर फ्लाईओवर में रिपेयरिंग की वजह से सराय काले खां बस अड्डा से लेकर लाजपत नगर तक ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। रिंग रोड, डीएनडी फ्लाई-वे के अलावा बारापुला पर भी भारी जाम लग गया।
Delhi: Massive traffic jam from Ashram to Sarai Kale Khan. As per Traffic Police, traffic jams are due to assembly of people to celebrate #NewYear. pic.twitter.com/pl2WcuS1DQ
— ANI (@ANI) January 1, 2018
ट्रैफिक पुलिस ने बाद में ट्रैफिक को डायवर्ट करके स्तिथि को संभालने की कोशिश की।
#Delhi's Mandi House area witnesses massive traffic jam on #NewYear2018 pic.twitter.com/C9TnuFk5tt
— ANI (@ANI) January 1, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App