इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल- सोनिया ने पुष्पांजलि अर्पित की, मनमोहन सिंह भी रहे मौजूद
फौलादी इरादों और निडर फैसलों वाली देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इस दिन सुबह सवेरे उनके सिख अंगरक्षकों ने मौत के घाट उतार दिया था।

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर स्मारक शक्ति स्थल पहुंकर पुष्पांजलि अर्पित की।
Congress President Rahul Gandhi, former PM Manmohan Singh and Sonia Gandhi pay floral tribute at Shakti Sthal, the memorial of former PM Indira Gandhi on her death anniversary. pic.twitter.com/2Cm8GIz6rk
— ANI (@ANI) October 31, 2018
31 अक्टूबर की तारीख इतिहास में इंदिरा गांधी की हत्या के दिन के तौर पर दर्ज है। फौलादी इरादों और निडर फैसलों वाली देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इस दिन सुबह सवेरे उनके सिख अंगरक्षकों ने मौत के घाट उतार दिया था।
इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं और 31 अक्टूबर 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Indira Gandhi Indira Gandhi death anniversary former PM Manmohan Singh Sonia Gandhi Congress President Rahul Gandhi Shakti Sthal Rahul Gandhi tribute 31 october history india congress Delhi anniversary इंदिरा गांधी इंदिरा गांधी पुण्यतिथि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोनिया गांधी मनमोहन सिंह इंदिरा गांधी की हत्या 31 अ�