Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

आशुतोष के बाद अब इस दिग्गज नेता ने आम आदमी पार्टी को कहा अलविदा

इस वक्त आम आदमी पार्टी में सियासी हलचल चल रही है। पार्टी के दिग्गज नेता एक-एक कर के पार्टी छोड़कर दूर जा रहे हैं। 2019 में लोकसभा के आम चुनाव होने हैं। ऐसे में इस तरह पार्टी का साथ छोड़कर जाना चिंता का विषय है।

आशुतोष के बाद अब इस दिग्गज नेता ने आम आदमी पार्टी को कहा अलविदा
X

इस वक्त आम आदमी पार्टी में सियासी हलचल चल रही है। पार्टी के दिग्गज नेता एक-एक कर के पार्टी छोड़कर दूर जा रहे हैं। 2019 में लोकसभा के आम चुनाव होने हैं। ऐसे में इस तरह पार्टी का साथ छोड़कर जाना चिंता का विषय है।

कुछ ही दिन पहले पूर्व पत्रकार आशुतोष ने आम आदमी पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया था। लेकिन कुछ ही दिन बीत पाए थे कि एक और पूर्व पत्रकार और पार्टी के लिए अहम माने जाने वाले आशीष खेतान ने एक्टिव पॉलिटिक्स से दूर रहने का ऐलान कर दिया।
आशीष खेतान ने एक ई-मेल के जरिए आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने पार्टी छोड़ने के लिए निजी कारणों का हवाला दिया। खेतान ने ट्वीट करके कहा कि अभी मेरा ध्यान पूरी तरह से अपनी लॉ प्रैक्टिस पर है, इसलिए मैं एक्टिव पॉलिटिक्स से दूर हूं।

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि खेतान नई दिल्ली लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन पार्टी किसी नए चेहरे को उतारना चाहती है। इसी कारण खेतान ने इस्तीफा दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने आशीष खेतान को मनाने की कोशिश की थी लेकिन वह नहीं माने। आपको बता दें कि खेतान दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story