धूं धूं कर जल रही है दिल्ली, नरेला के बाद मंगोलपुरी की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग
दिल्ली के मंगोलपुरी औधोगिक क्षेत्र स्थित जूता फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लगने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।

दिल्ली के मंगोलपुरी औधोगिक क्षेत्र स्थित जूता फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लगने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। फैक्ट्री में आग लगने के बाद लगातार धमाकों की आवाज आ रही थी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।
दमकलकर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इस हादसे में फैक्ट्री के अंदर लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो जाने की खबर है। राहत और बचाव का के लिए पुलिस को भी तैनात किया गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। वहीं इस हादसे में अब तक किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं मिली है।
Delhi: Fire broke out at a shoe factory in Mangolpuri Industrial area, 15 fire tenders at the spot
— ANI (@ANI) February 12, 2018
वहीं दूसरी ओर दिल्ली के नरेला के जूता फैक्ट्री में भी आग लगने की खबर है। जहां आग बुझाने के लिए फायर ब्रिग्रेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली के पीरागढ़ी के उद्योग नगर में जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। आग को बुझाने के लिए दमकल की 20 गाडियां मौके पर पहुंची थीं। वहीं इस हादसे में आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी भी झुलस भी गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App