दिल्ली: मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास घर में लगी भीषण आग, एक की मौत
दिल्ली में शाहदरा के मौजपुर में शुक्रवार सुबह एक दुकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत समेत 6 लोगों के झुलसने की खबर है।

दिल्ली की मौजपुर इलाके में शुक्रवार सुबह एक घर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आकर हरीश नाम के एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, आग आज सुबह तकरीबन 6:00 बजे के आस-पास लगी। जिस समय घर में आग लगी उस वक्त वहां 8-9 लोग मौजूद थे, जिसमें बच्चे भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! पेंशनधारकों की पेंशन जल्द होगी दोगुनी, ये है सरकार का प्लान
आस-पास के लोगों के मुताबिक, हरीश अपनी मां को बचाने के लिए ग्राउंड फ्लोर पर गया था तभी वह भी आग की चपेट में आ गया। वहीं इस दुर्घटना में हरीश की मां और भाभी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से घर के सारे सदस्य छत पर चढ़ गए थे और पड़ोसियों ने उन्हें अपनी छत पर उतारा। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू पाया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App