दिल्ली: मालवीय नगर में रबर फैक्ट्री में भीषण आग, आग पर काबू पाने में लगी फायर ब्रिगेड
देर रात तक आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

दिल्ली के मालवीय नगर की एक रबर की फैक्ट्री मंगलवार रात को भीषण आग लग गई। आग से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 30 से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल विभाग के अनुसार आग की सूचना शाम 4 बजकर 57 मिनट पर मिली थी।
#WATCH: Fire fighting operations underway at Malviya Nagar where fire broke out in a godown yesterday. No casualties reported. #Delhi pic.twitter.com/aHmR2uODWm
— ANI (@ANI) May 29, 2018
देर रात तक आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
60-70 fire tenders have already been used in the fire fighting operation but fire has not been brought completely under control yet. Adjacent buildings are being evacuated. There's no casualty: Amjad Tak, South Delhi District Magistrate on fire at godown in Malviya Nagar #Delhi pic.twitter.com/R2mOFX7KMx
— ANI (@ANI) May 29, 2018
राहत की बात यह है कि आग से अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। आपको बता दे कि वर्तमान में दमकल विभाग के कंट्रोल रूम में रोजाना करीब 150 आग लगने की कॉल आ रही हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App