Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दिल्ली सीलिंग मामला: घर का ताला तोड़ने के मामले में बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली के गुकुलपुर इलाके में एक सीलबंद घर का ताला तोड़ने के लिए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

दिल्ली सीलिंग मामला: घर का ताला तोड़ने के मामले में बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज
X

दिल्ली के गुकुलपुर इलाके में एक सीलबंद घर का ताला तोड़ने के लिए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

दिल्ली में चल रही सीलिंग ड्राइव के विरोध में 16 सितंबर को मनोज तिवारी ने एक अनधिकृत कॉलोनी में घर का ताला तोड़ दिया था। इसके बाद आईपीसी की धारा 188 और दिल्ली नगर निगम (डीएमसी) अधिनियम की धारा 461 और 465 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मामले में समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि अब तक आम आदमी पार्टी हम पर आरोप लगा रही थी, कि हम सीलिंग का समर्थन कर रहें है। लेकिन जब हम इसका विरोध कर रहे हैं तो वो कह रहे हैं कि हम कानून तोड़ रहे हैं।

मनोज तिवारी ने कहा कि मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि दिल्ली की कालोनियों में जाए और लोगों को इस मामले में सार्वजनिक जवाब दें।

इसे भी पढ़ें- कर्नाटक: मंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, ED ने दर्ज किया केस

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटों पर जीत इसलिए मिली थी कि उन्होंने अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने का वादा किया था।

मनोज तिवारी इओस मामले में एक काउंटर एफआईआर दायर करने के कि भी योजना बना रहे हैं। तिवारी ने कहा कि अगर दिल्ली में अवैध तरीके से सीलिंग की गई तो हम इसका विरोध करेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story