Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

एक-दो दिन में दिल्ली की हवा होगी सामान्य, पर्यावरण मंत्री ने बुलाई टास्क फोर्स की बैठक, दिल्ली सरकार को दी सलाह

दिल्ली की आबो हवा में हुए बदलाव और प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान से आने वाली धूल भरी आंधी से हवा दूषित हो गई और प्रदूषण का स्तर पीएम 10 के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

एक-दो दिन में दिल्ली की हवा होगी सामान्य, पर्यावरण मंत्री ने बुलाई टास्क फोर्स की बैठक, दिल्ली सरकार को दी सलाह
X

दिल्ली की आबो हवा में हुए बदलाव और प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान से आने वाली धूल भरी आंधी से हवा दूषित हो गई और प्रदूषण का स्तर पीएम 10 के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

पर्यावरण मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा कि हमने अलर्ट जारी कर दिया है, हमने टास्क फोर्स की एक बैठक बुलाई और राज्य सरकार को सलाह दी। अगले एक-दो दिन में दिल्ली की हवा सामान्य हो जाएगी।
इससे पहले पर्यावरण मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 12-13 जून को राजस्थान में धूल भरी आंधी के कारण दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के वायुमंडल में धूल की परत जमने से हवा की गुणवत्ता अब तक के सबसे खराब स्तर पर पहुंच गई है। इस स्थिति में आज सुधार दर्ज किया गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुये डा. हर्षवर्धन ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राज्यों के स्थानीय निकायों को निर्माण कार्य सहित धूल उड़ने के अन्य सभी स्रोतों पर नियंत्रण और निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
इस दिशा में मंत्रालय द्वारा ग्रेडिड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत पहले से जारी दिशानिर्देशों का पालन भी करने को कहा गया है। जिससे कूड़ा जलाने जैसी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।
इस बीच जीआरएपी के तहत गठित कार्य बल की आज केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रविवार तक निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है।
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हवा की गति बहुत कम होने और बारिश की संभावना नगण्य होने के आधार पर हवा में छाये धूल के गुबार की स्थिति अगले दो दिनों तक बरकरार रहने की आशंका जताई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story