कोहरे-धुंध की वजह से रेल यातायात प्रभावित, 64 ट्रेनें लेट
दिल्ली में स्मॉग और कोहरे का कहर लगातार जारी हैं।

दिल्ली में स्मॉग और कोहरे का कहर लगातार जारी हैं। हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले धुंध कुछ जरूर कम हुई है, लेकिन हवा में सांस लेना अभी भी दूभर है।
पिछले कई दिनों से दिल्ली में भारी स्मॉग हो रहा है। जिससे लोगो को काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में आने वाले दिनो में बारिश हो सकती है। अगर बारिश होती है तो प्रदूषण में भी कमी देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः ओपिनियन पोल: गुजरात में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत, कांग्रेस को इतनी सीटें
स्मॉग और भारी कोहरे का असर यातायात पर भी पड़ रहा है। स्मॉग की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित रही । नई दिल्ली में 64 ट्रेनें लेट हैं, जबकि 14 गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है और 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन नंबर 12562 दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सैनानी और ट्रेन नंबर 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
स्माग की वजह से कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रही हैं। जिससे ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App