मुख्य सचिव से बदसलूकी: शिक्षा सलाहकार परिषद के सदस्य ने दिया इस्तीफा
दिल्ली सरकार की राज्य शिक्षा सलाहकार परिषद के सदस्य ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 24 Feb 2018 7:47 AM GMT
दिल्ली सरकार की राज्य शिक्षा सलाहकार परिषद के सदस्य धीर झिंगरन ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। झिंगरन पूर्व में नौकरशाह रह चुके हैं।
गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में आप विधायकों ने मुख्यमंत्री के आवास पर मुख्य सचिव से कथित तौर पर हाथापाई की थी।
शिक्षा विभाग के सचिव को इस्तीफा भेजते हुए झिंगरन ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के आवास पर प्रकाश पर कथित हमले से ‘बहुत हतप्रभ और व्यथित' हैं। दोनों अधिकारियों ने एक ही साल सिविल सेवा परीक्षा पास की थी।
झिंगरन ने पत्र लिखकर कहा है, ‘‘विरोधस्वरूप एवं अंशु प्रकाश के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए और वरिष्ठ अधिकारियों से इस तरह का व्यवहार करने वाली सरकार के साथ आगे काम नहीं करने की इच्छा जताते हुए मैंने राज्य शिक्षा सलाहकार परिषद के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है।'
झिंगरन के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार आतिशी मारलेना ने कहा कि ‘‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह घटनाओं से जुड़े फर्जी बयानों के झांसे में आ गए।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story