राजधानी में धूल भरी आंधी और तूफान की दस्तक, तेज हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त
मौसम विभाग आज रात में चेतावनी संदेश जारी किया था कि दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन-चार घंटे में बारिश/धूल भरा आंधी तूफान आने की संभावना है।

धूल भरा आंधी-तूफान आज रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गया जिससे तापमान में कुछ गिरावट आई। सफदरजंग वेधशाला के एक अधिकारी ने कहा कि 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंचा।
मौसम विभाग ने रात आठ बजकर 53 मिनट पर चेतावनी संदेश जारी किया था कि दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन-चार घंटे में बारिश/धूल भरा आंधी तूफान आने की संभावना है। इसमें आज भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया था।
इसे भी पढ़ें- VIDEO: धूल भरी आंधी ने दिल्ली-NCR में दी दस्तक, गुरुग्राम में बिजली गुल
इससे पहले आज दिल्ली सरकार ने कल शाम की पाली में स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया और खोजी एवं बचाव दलों को तैयार रहने को कहा गया है।
Visuals of dust-storm hitting the Pragati Maidan area of Delhi. Following thunderstorm and dust storm alert, all evening schools to remain shut tomorrow. pic.twitter.com/DM7i7zJebx
— ANI (@ANI) May 7, 2018
यह सारी तैयारी मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश एवं आंधी तूफान की चेतावनी जारी करने के बीच की गई है। यातायात पुलिस ने अपने कर्मियों से टूटे पेड़ जैसी बाधाओं को हटाने के लिए तैयार रहने को कहा।
Delhi government issued advisory following thunderstorm and dust-storm alert for tomorrow. pic.twitter.com/uPTTWYOQxq
— ANI (@ANI) May 7, 2018
पुलिस ने यात्रियों से यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की स्थिति देख लेने को कहा। दिल्ली मेट्रो ने भी चेतावनी के बीच ट्रेनों के संचालन में अत्यंत सावधानी बरतने का फैसला किया है।
मुख्य सचिव अंशु प्रकाश द्वारा तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद सरकार ने कहा कि शाम की पाली में स्कूल कल बंद रहेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App