दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, प्रदर्शनकारी छात्रों ने की पद से हटाने की मांग
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के एकसमूह ने आज विश्वविद्यालय परिसर में धरना दिया और रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर उन्हें हटाने की मांग की।

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के एकसमूह ने आज विश्वविद्यालय परिसर में धरना दिया और रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर उन्हें हटाने की मांग की।
ये भी पढ़ें- संरचनात्मक और संस्थागत सुधारों का अगले दो साल में लाभ उठाएगा भारत- नीति आयोग
हालांकि, प्रोफेसर ने आरोपों को आधारहीन बताया है। उन्होंने पीटीआई- भाषा से कहा कि यह उनकी पेशेवर जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश का हिस्सा है।
प्रोफेसर ने कहा,‘‘मैंने( कई) शिक्षकों से उनकी गैरहाजिरी को लेकर सवाल किया है। मेरे सहकर्मियों की अपनी आकांक्षाएं हैं और वे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। अगर वे काम पर नहीं आएंगे तो आप विभाग कैसे चला सकते हैं। वे छुट्टी के बारे में सूचना नहीं देते हैं, न ही वेफोन कॉल उठाते हैं।'
ये भी पढ़ें- तृणमूल कांग्रेस ‘प्रतिस्पर्धी साम्प्रदायिकता' कर रही : माकपा
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति को प्रोफेसर के खिलाफ हाल में शिकायतें की गई हैं। उन्होंने कुलपति को भीपत्र लिखा है। एक प्रदर्शनकारी विद्यार्थी ने बताया कि प्रोफेसर ने छात्राओं पर आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणियां की हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App