बेहद खराब हुई ''दिल्ली की हवा'', केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री के साथ की बैठक
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आस-पास के इलाकों में पराली जलाए जाने और मौसमी संबधी अन्य परिस्थितियों के कारण वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री के साथ समीक्षा बैठक की।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आस-पास के इलाकों में पराली जलाए जाने और मौसमी संबधी अन्य परिस्थितियों के कारण वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। इसे लेकर गुरुवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री के साथ समीक्षा बैठक की।
Delhi: Union Minister Dr Harsh Vardhan holds a meeting with Delhi Environment Minister over review and action plan on air pollution. pic.twitter.com/GKda1nlOTO
— ANI (@ANI) November 1, 2018
दिल्ली में वायु प्रदर्शन को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री के साथ की गई इस बैठक में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने स्थितियों कि समीक्षा की और दिल्ली को प्रदुषण से बचाने के लिए एक कार्य योजना बनने पर बात की।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि अगले कुछ दिनों में, हवा की गुणवत्ता में सुधार की कोई संभावना नहीं है, लेकिन हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि प्रदुषण कम करने के लिए हमने दिवाली से पहले लोगों से ग्रीन फायरक्रैकर्स (पटाखें) जलाने की अपील कि है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता 392 दर्ज की गई है जो बेहद खराब की श्रेणी में आती है और यह 400 का आंकड़ा पार करते ही गंभीर रूप से खराब की श्रेणी में पहुंच जाएगी। दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को गंभीर रूप से खराब की श्रेणी में पहुंच गई थी।
Punjab and Haryana Govts claiming that there is no stubble burning in these states is wrong. Satellite images show stubble burning, especially in Punjab. I appeal that politicians should not give irresponsible statements, rather help resolve the issue: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/2VRexaT0bN
— ANI (@ANI) November 1, 2018
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब और हरियाणा सरकार का पराली नहीं जलाने का दावा बिलकुल गलत है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सैटेलाइट की तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा हैं कि यहां पराली जलाई जा रही है, विशेष रूप से पंजाब में।
केजरीवाल ने कहा कि मैं राजनेताओं से अपील करता हूं कि वो इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान न दें, बल्कि इस मुद्दे को हल करने में सरकार की मदद करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App