मैक्स हॉस्पिटल को बचाने मैदान में उतरा डीएमए, दी ये धमकी
मैक्स हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द किए जाने के एक दिन बाद दिल्ली मेडिकल असोसिएशन ने दिल्ली सरकार को धमकी दी है।

जीवित बच्चे को मृत बताने वाले शालीमार बाग स्थित मैक्स हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द किए जाने के एक दिन बाद दिल्ली मेडिकल असोसिएशन ने दिल्ली की मेडिकल व्यवस्था को पूरी तरह ठप करने की धमकी दी है।
डीएमए प्रेजिडेंट डॉक्टर विजय मल्होत्रा ने कहा है कि अगर अस्पताल के लाइसेंस रद्द करने के आदेश को वापस नहीं लिया जाता है तो वे सोमवार या मंगलवार से दिल्ली की मेडिकल व्यवस्था को पूरी तरह ठप कर देंगे।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली: मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द, अधर में अटके मरीज़
डॉक्टर मल्होत्रा ने कहा कि डॉक्टर इस माहौल में घुटा हुआ महसूस कर रहे हैं। उनका आरोप है कि डॉक्टरों के किसी भी घटना को बहुत बड़ा बना दिया जा रहा है और ऐसे बयान दिए जा रहे हैं कि डॉक्टर ने मर्डर कर दिया। मल्होत्रा ने कहा कि इस तरह के बयान बंद होने चाहिए।
इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि सरकार अस्पताल के खिलाफ नहीं है लेकिन लापरवाही और रोगियों से लूट के मामलों में वह कड़ी कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगी।
केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार शालीमार बाग में मैक्स अस्पताल जैसे बड़े अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने का साहस कर सकी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App