मेट्रो का इंतजार कर रहे दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने क्यों रोक दी मेट्रो, कारण जानकर रह जाएंगे दंग
दिल्ली मेट्रो के किराए में रियायत को लेकर छात्रों ने सोमवार को विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर धरना दिया। कांग्रेस के स्टूडेंट विंग एनएसयूआई (NSUI) संगठन से जुड़े छात्र विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर खड़ी एक मेट्रो ट्रेन के ट्रैक पर आ गए और प्रदर्शन करने लगे।

दिल्ली मेट्रो के किराए में रियायत को लेकर छात्रों ने सोमवार को विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर धरना दिया। कांग्रेस के स्टूडेंट विंग एनएसयूआई (NSUI) संगठन से जुड़े छात्र विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर खड़ी एक मेट्रो ट्रेन के ट्रैक पर आ गए और प्रदर्शन करने लगे।
छात्रों का कहना था कि केंद्र सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मेट्रो का किराया बढ़ा रखा है और सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता। यहां तक कि पानी भी मेट्रो परिसर में खरीद कर पीना पड़ता है। बढ़ा हुआ किराया छात्रों के जेब पर लूट की तरह है।
उनकी मांग थी कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को विशेष पास दिया जाए। जिस पर उन्हें किराए में छूट मिल सके। छात्रों के शोर शराबे और धरने को सुन कर सीआईएसएफ (CISF) के जवान मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत करवाकर ट्रैक से हटाया। अब मेट्रों पुनः शुरू हो गई है।
Delhi: National Students' Union of India(NSUI) workers stopped a train at Vishvavidalaya metro station earlier today, demanding a fare concession pass for Delhi University students. Services now functioning normally pic.twitter.com/M56cxCcadH
— ANI (@ANI) March 4, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App