दिल्ली सीलिंग के विरोध में आज दिल्ली बंद, व्यापारी उतरे सड़कों पर- धरना प्रदर्शन जारी
सीलिंग के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली बंद रहेगी। व्यापारियों और मार्केट एसोसिएशन ने दिल्ली में चल रही सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में आज सभी बाजार बंद रखने का फैसला किया है।

सीलिंग के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली बंद रहेगी। व्यापारियों और मार्केट एसोसिएशन ने दिल्ली में चल रही सीलिंग की कार्रवाई के विरोध में आज सभी बाजार बंद रखने का फैसला किया है।
दिल्ली के कई छोटे-बड़े बाजारों में व्यापारी सीलिंग के विरोध में धरना दे रहे हैं। जिसमें सबसे बड़ा धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आर्य समाज रोड पर होगा। सीटीआई के संयोजक बृजेश गोयल के मुताबिक, दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ 100 से अधिक शवयात्रा निकाली जाएंगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के सलाहकार ने दिया इस्तीफा, मुख्य सचिव मारपीट मामले में है मुख्य गवाह
Traders stage protest against sealing in #Delhi. A 'bandh' has been called by the traders of the city, today, over the issue of sealing. Visuals from Karol Bagh. pic.twitter.com/GYPwlXv01q
— ANI (@ANI) March 13, 2018
यह भी पढ़ें- 'BJP के नरेश अग्रवाल' पर अखिलेश यादव का वार, बोले- अभद्र टिप्पणी के लिए महिला आयोग करे कार्रवाई
ये मार्केट रहेंगे बंद
वहीं सीटीआई ने दावा किया है कि अब तक 1200 से अधिक छोटी बड़ी ट्रेड एसोसिएशन ने अपने-अपने बाजार बंद का सर्कुलर भेजकर समर्थन किया है। इसमें सदर बाजार, चावड़ी बाजार, चांदनी चौक, खारी बावली, कनॉट प्लेस, गांधी नगर, लक्ष्मी नगर, अशोक विहार, राजौरी गार्डन, सरोजिनी नगर, कमला नगर, नया बाजार, भागीरथ प्लेस, लाजपत राय मार्केट, कश्मीरी गेट, प्रीत विहार, शाहदरा, कृष्णा नगर, जनकपुरी, तिलक नगर, मॉडल टाउन, लाजपत नगर, ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्स समेत दिल्ली के तमाम छोटे बड़े बाजार बंद रहेंगे।
बृजेश गोयल का कहना है कि पिछले 3 महीने में 3867 दुकानें सील हो चुकी हैं लेकिन सीलिंग की समस्या का समाधान नहीं निकला है। इसलिए तमाम व्यापारियों ने केंद्र सरकार के सामने मांग रखी है कि एक बिल या अध्यादेश लाकर सीलिंग की कार्रवाई को रोका जाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App