दिल्ली में अगले दो दिनों में छा सकता है अंधेरा, दिल्ली सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र
दिल्ली के बिजली (ऊर्जा) मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को दिल्ली में कोयले की कमी और एनसीआर में बिजली के ब्लैकआउट को लेकर पत्र लिखा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 Jun 2018 2:57 PM GMT
दिल्ली के बिजली (ऊर्जा) मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को दिल्ली में कोयले की कमी और एनसीआर में बिजली के ब्लैकआउट को लेकर पत्र लिखा है।
सत्येंद्र जैन कहा कि दिल्ली में कोयले की इतनी कमी है कि दिल्ली एनसीआर में कभी भी बिजली के ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि दिल्ली सरकार के पास केवल डेढ़ दिन का कोयला बचा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे के साथ परिवहन की उपलब्धता नहीं होने के कारण ये स्थिति पैदा हुई है। सत्येंद्र जैन ने लोड शेडिंग से बचने के लिए केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से इस मुद्दे को रेलवे के साथ उठाने का अग्रह किया है।
Delhi Power Minister Satyendar Jain had written letter to Union Min RK Singh y'day on shortage of coal supply to NCR power plants due to non-availability of transportation rakes with Indian railways. urging the Union Min to take up the matter with Railways to avoid load shedding
— ANI (@ANI) June 28, 2018
आपको बता दें कि दादरी 1, 2, झज्जर और बदरपुर पावर प्लांट से दिल्ली को करीब 2,000 मेगावॉट बिजली मिलती है। दिल्ली सरकार पिछले महीने भी भी कोयले का मुद्दा उठाया था।
उन्हेंने कहा था कि रेलवे की ओर से ट्रांसपोर्टेशन रेक्स मुहैया नहीं करवाए जा रहे हैं, जिसके चलते कोयले की ढुलाई नहीं हो पा रही है। ऊर्जा विभाग के मुताबिक 17 जून को 1.81 लाख टन कोयले का स्टॉक था, जो अब घटकर 90 हजार टन रह गया है।
सत्येंद्र जैन ने लोड शेडिंग से बचने के लिए केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से इस मुद्दे को रेलवे के साथ उठाने का अग्रह किया है। ताकि बिजली कटौती से बचा जा सके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story