दिवाली पर दिल्ली फिर बनी गैस चेंबर, प्रदूषण लेवल बढ़ा
दिल्ली में बीते एक सप्ताह से लगातार प्रदूषण बढ़ और घट रहा है। दिपावली के दौरान हमेशा हवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 Nov 2018 9:27 AM GMT
दिल्ली में बीते एक सप्ताह से लगातार प्रदूषण बढ़ और घट रहा है। दिपावली के दौरान हमेशा हवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है।
Prominent pollutants PM 2.5 in 'Severe' category and PM 10 in 'Poor' category in #Delhi's Lodhi Road area. pic.twitter.com/slo64xwuES
— ANI (@ANI) November 6, 2018
एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के लोधी रोड इलाके में मंगलवार सुबह प्रदूषण सूचकांक की रिपोर्ट सामने आई। जिसमें प्रदूषण लेवल पीएम 2.5 सेवर कैटगिरी और पीएम 10 पर बेहद खराब कैटगिरी दिखा रहा है।
बीते सोमवार को दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण लेव 500 अंक के पार पहुंच गया था। बता दें इस बार बीती अक्टूबर में ही प्रदूषण लेवल बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ खरनाक प्रदूषण को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार निर्देश जारी कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story