दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया इंडियन मुजाहिदीन का एक आतंकी, कर चुका है 5 बम धमाके
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने बुधवार को इंडियन मुजाहिदीन के एक वांटेड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयबी हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने बुधवार को इंडियन मुजाहिदीन के एक वांटेड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।
Delhi Police Special Cell arrested a wanted Indian Mujahideen terrorist; More details awaited.
— ANI (@ANI) February 14, 2018
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिदीन के 15 लाख रुपये के इमानी आतंकी आरिफ जुनैद को गिरफ्तार किया है।
साथ ही पुलिस ने जुनैद के पास के भारी मात्रा में विस्फटोक सामग्री भी बरामद की है। बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद फरार हुआ था। आपको बता दें कि आतंकवादी एरिज खान उर्फ जुनैद, 5 बम विस्फोट में भी शामिल रहा है।
डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम ने एरिज खान उर्फ जुनेद को गिरफ्तार किया है। जुनेद 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में शामिल था। इस हमले में 165 लोग मारे गए थे।
Delhi Police Special Team arrested Ariz Khan alias Junaid, he was involved in many bombing incidents including 2008 Delhi serial blasts, 165 people died in incidents he was involved in: Pramod Singh Kushwaha, DCP, Special Cell Delhi Police pic.twitter.com/7Amz8N4jrR
— ANI (@ANI) February 14, 2018
उन्होंने आगे कहा कि जुनेद एक्सपर्ट बम मेकर है, साथ ही वह षड्यंत्रकार और जल्लाद भी है। जुनैद बटाला हाउस मुठभेड़ में मारे गए आतंकी आतिफ आमीन का मुख्य सहयोगी था। जुनैद 2007 में उत्तर प्रदेश में हुए धमाकों में, 2008 जयपुर धमाकों में, 2008 अहमदाबाद धमाकों में शामिल था। वह बटाला हाउस एनकाउंटर के वक्त भाग गया था।
He is an expert bomb maker, conspirator and executioner. He was associated with Atif Amin who was killed in Batala House encounter. He was also wanted in 2007 UP blasts, 2008 Jaipur serial blasts, 2008 Ahmedabad blasts and had escaped from Batala House encounter: Delhi Police pic.twitter.com/p2AcaMcZlg
— ANI (@ANI) February 14, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App