दिल्ली पुलिस को मिली खान मार्किट में बम की खबर, डॉग और बम स्क्वाड मौके पर टीम
दिल्ली पुलिस को कॉल आई थी कि खान मार्किट इलाके में बम रखा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 15 Dec 2017 10:15 AM GMT
देश की राजधानी दिल्ली में बम की खबर सामने आई है। दिल्ली के खान मार्किट में बम की खबर मिली थी।
जिसके बाद दिल्ली पुलिस की पूरी टीम मौके पर तुंरत पहुंच गई। पुलिस के अलावा डॉग और बम स्क्वाड की टीम भी वहां पहुंची।
#Delhi Police received a bomb threat call in Khan Market area in the early morning hours, dog squad and bomb disposal squad at the spot. Nothing suspicious found yet. pic.twitter.com/UydaVHf1Ez
— ANI (@ANI) December 15, 2017
लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस को वहीं जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला है। साथ ही इस खबर को झूठा बताया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने उस फेक कॉल की जांच शुरू कर दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story