Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

दिल्ली: बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत को लेकर बड़ा खुलासा

बीते रविवार सुबह दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार में हुई 11 लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। नॉर्थ इंडिया में यह ऐसा पहला मामला है, जिसमें एक परिवार के 13 सदस्यों में से 11 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली: बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत को लेकर बड़ा खुलासा
X

बीते रविवार सुबह दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार में हुई 11 लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। नॉर्थ इंडिया में यह ऐसा पहला मामला है, जिसमें एक परिवार के 13 सदस्यों में से 11 लोगों की मौत हुई है।

पूरे दिन दिल्ली पुलिस और बड़े अधिकारी हर एंगल से जांच करते रहे। जांच के दौरान पुलिस को घर के अंदर से एक रजिस्टर मिला। रजिस्टर में बाकायदा पूरे परिवार की मौत की पटकथा लिखी हुई है।

ये भी पढ़ें - UP समेत कई राज्यों में भारी बारिश का हाई अलर्ट, दिल्ली में छाये बादल

जांच के दौरान घर से ऐसे दो रजिस्टर मिले, जिनमें ये हैरान करने वाली जानकारी लिखी मिली। रजिस्टर में जैसे-जैसे लिखा हुआ है, ठीक उसी हालत में 10 शव घर के अंदर लटके मिले हैं, जबकि ग्यारहवां शव दूसरे कमरे में पड़ा मिला है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक सोची समझी साजिश भी हो सकती है। आरोपी ने पहले पूरे परिवार को खाने में कुछ मिलाकर दिया। इससे पूरा परिवार बेसुध हो गया। बाद में आरोपी ने मौका पाते ही सभी की आंखों पर पट्टी व हाथ-पैर बांधकर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। इसलिए घर के बाहर का दरवाजा भी खुला हुआ था।

भक्ति में लीन रहता था परिवार

सूत्रों ने बताया कि पूरे परिवार ने गुरू मंत्र (किसी धर्म विशेश का नाम लेना) ले रखा था। परिवार दिन के सुबह, दोपहर और शाम को भजन करता था। ललित ने पीछे पांच सालों से मोन व्रत भी रखा हुआ था। करीब दो माह पहले ही उसने बोलना शुरू किया था।

कुछ ही दिन पहले हुई थी बेटी की सगाई

बता दे कि मृतकों में प्रियंका नामक एक युवती भी शामिल है। प्रियंका की 17 जून को सुमित नामक एक शख्स से सगाई भी हुई थी। इस वर्ष दिसंबर माह में उसकी शादी थी। परिजन प्रियंका की शादी को लेकर भी काफी खुश थें। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरा परिवार सज्जन था और किसी से मतलब नहीं रखता था। किराने की दुकान होने की वजह से इलाके के लोग इनको अच्छे से जानते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story