दिल्ली: वायलेट लाइन मेट्रो पर रेलिंग गिरने से मेट्रो सेवा बाधित, यात्री परेशान
बारिश के बाद दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन पर लाजपत नगर और जंगपुरा के बीच रेलिंग टूट कर गिर जाने से मेट्रो को रोकना पड़ा है।

दिल्ली मेट्रो के दिल्ली को हरियाणा के फरीदाबाद जाडने वाली वायलट लाइन पर गुरूवार शाम को बड़ी घटना होने से बच गई । तेज बारिश होने के कारण मेट्रो की वायलेट लाइन पर एक रैलिंग गिर जाने से मेट्रो को रोकना पड़ा।
ये घटना वायलेट लाइन पर लाजपत मेट्रो स्टेशन पर घटी। बताया जाता हैं कि लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन पर जब मेट्रो गुजर रही थी तब एक साइड की रेलिंग गिर टूट कर मेट्रो पर गिर गई।
Services of #Delhi Metro's Violet line halted after a portion of a railing wall fell on a train between Lajpat Nagar & Jangpura metro station. pic.twitter.com/yHJNeZJZRm
— ANI (@ANI) July 5, 2018
हालांकि इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मेट्रो की ये रेलिंग लाजपत नगर और जंगपुरा के बीच गिरी है। इसे हटाने के लिए दिल्ली मेट्रो की टीम जुटी है।
आपको बता दें कि वायलेट लाइन दिल्ली मेट्रो की सबसे व्यस्त लाइनों में से एक है। ऐसे में इस रूट के बाधित होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App