एक बार फिर बढ़ेगा दिल्ली मेट्रो का किराया, ये है वजह
इस साल दिल्ली मेट्रो का किराया दो बार बढ़ाया जा चुका है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 27 Nov 2017 10:51 AM GMT
दिल्ली मेट्रो का किराया इस साल दो बार पहले ही बढ़ चुका है लेकिन अब दिल्लीवासियों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल मेट्रो का किराया फिर से बढ़ सकता है। मेट्रो का किराया तय करने के लिए अधिकृत केंद्र द्वारा नियुक्त समिति की सिफारिशों का पालन करते हुए मेट्रो का किराया जनवरी 2019 में एक बार फिर से बढ़ सकता है।
न्यायाधीश (सेवानिवृत) एमएल मेहता की अध्यक्षता वाली इसी समिति की सिफारिशों पर मई और अक्टूबर में दो चरणों में किराए को बढ़ाया जा सकता है। न्यायाधीश मेहता दिल्ली के प्रमुख सचिव और बोर्ड पर शहरी विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव भी रह चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: मिस यूनिवर्स 2017: दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले-नेल-पीटर्स के सिर पर सजा ताज, देखें वीडियो
मोट्रो रेलवे अधिनियम के तहत गठित की गई चौथी किराया निर्धारण समिति ने अपनी रिपोर्ट में ऑटोमेटिक वार्षिक किराया समीक्षा की भी सिफारिश की है। बताया जा रहा है कि किराया 7 फीसदि तक बढ़ सकता है। यह व्यवस्था अगली एफएफसी तक प्रभावी रहेगी।
समिति ने अपनी रिपोर्ट मे बताया कि यह ऑटोमेटिक किराया समीक्षा एक जनवरी 2019 से लादू होगी और अगली एफएफसी की सिफारिशों तक हर वर्ष ऐसा होगा। गौरतलब है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल दो बार बढ़ाए गए मेट्रो के किराए के बाद मेट्रो में यात्रियों की संख्या प्रति दिन तीन लाख तक घटी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story