दिल्ली: मैक्स अस्पताल ने जिंदा बच्चे को मृत बताकर बांध दिया शव
हॉस्पिटल में एक महिला ने गुरुवार को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।

दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स हॉस्पिटल में बहुत बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल ने नवजात जीवित बच्चों को मृत घोषित कर कागज और कपड़े में बांध परिजनों को दे दिया।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने जिंदा बच्चे को मृत दिखा दिया, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है और मामला मेडिकल की लीगल सेल को फॉरवर्ड कर दिया है।
#Delhi Visual of newborn baby who was declared dead by Max Hospital in #Delhi's Shalimar Bagh found to be alive by family later pic.twitter.com/EzaU0Ukb1m
— ANI (@ANI) December 1, 2017
बता दें कि मैक्स हॉस्पिटल में एक महिला ने गुरुवार को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। जिसमें बच्ची की मौत पैदा होते ही हुई जबकि दूसरा बच्चा जीवित था। लेकिन कुछ समय के बाद अस्पताल ने दूसरे बच्चे की भी मौत बता दी।
यह भी पढ़ें- एयरसेल-मैक्सिस केस: 'ED' ने पी चिदंबरम के रिश्तेदारों के यहां की छापेमारी, मचा हड़कंप
अस्पताल ने दोनों नवजात बच्चों की डेड बॉडी कागज तथा कपड़े में पैक कर उस पर नंबर प्लेट लगाकर परिजनों को सौंप दी गई। बच्चों के नाना प्रवीण ने बताया कि जिस समय बच्चों की डेड बॉडी को लेकर जा रहा थे, रास्ते में डेड बॉडी से कुछ हलचाल हुई।
उन्होंने बताया जैसे ही हमने पार्सल फाड़ा, कागज और कपड़े में बच्चा था। अंदर बच्चे की सांसें चल रही थीं। हम तुरंत पास में ही नजदीकी अग्रवाल अस्पताल में ले गए। परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, हंदवाड़ा में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार
परिजनों का कहना है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। वहीं पुलिस का कहना है मेडिकल की लीगल सेल को मामला फारवर्ड कर दिया है, जो मामले की जांच करेगी। उसके बाद ही आगे का मामला दर्ज होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App