दिल्ली: बुराड़ी मामले में सभी 11 शवों का मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण कराने की तैयारी में पुलिस
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा बुराड़ी केस में मरे हुए 11 लोगों के शवों का मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण कराने की तैयारी कर रही है।

दिल्ली के बुराड़ी के संतनगर के एक घर में 7 महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
इस मामले में को उलझता देख दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा अब मरे हुए लोगों के परिवार के 11 सदस्यों के शवों का एक बार मनोवैज्ञानिक पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है।
Delhi Crime Branch to conduct psychological autopsy of 11 members of a family who were found dead at a house in Burari: Sources
— ANI (@ANI) July 6, 2018
इस घटना में कुछ लोगों के शव संदिग्ध हालात में मिले थे। कुछ लोगों के शव रस्सी से लटके हुए मिले है और कुछ लोगों के शव रस्सी से बंधे हुए मिले थे। इसलिए पुलिस फिलहाल कसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली: बुराड़ी में 11 मौतों के मामले में ‘बाहरी प्रभाव' का पता लगाने में जुटी पुलिस
बुराड़ी की इस घटना की पेचदगी को देखते हुए आल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) के डॉक्टरों ने भी सभी 11 शवों का मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण कराने की सलाह दी थी।
डॉक्टरों का कहना था कि जितना सुनने और देखने में यह मामला पेचीदा लग रहा है उतनी ही इसकी जांच भी कठिन होगी।
इसके बाद अब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इस घटना में मृत सभी लोगों के शव का मनोवैज्ञानिक शव परिक्षण कराने की कर ली हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App